Site icon Ghamasan News

भारत में चल रहे कोरोना वैक्सीन के ट्रायल पर रोक

corona vaccine

नई दिल्ली। कोरोना महामारी से बचने के लिए जहां एक ओर पूरी दुनिया कोरोना वैक्सीन की राह देख रही है। वहीं दूसरी ओर सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने भारत में चल रहे वैक्सीन ट्रायल पर रोक फिलहाल रोक लगा दी है।

दरअसल इंस्टीट्यूट का कहना है कि जब तक फार्मा कंपनी एस्ट्राजेनेका दोबारा ट्रायल शुरू नहीं करता तब तक भारत में चल रहे ट्रायल को रोका जा रहा है। सीरम इंस्टीट्यूट ने ये भी कहा है कि ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया के निर्देशों का पालन किया जा रहा है। हालांकि फिलहाल इस पर जांच की जा रही है।

बता दें कि देश के 17 अलग-अलग स्थानों पर इस वैक्सीन का ट्रायल चल रहा था। गौरतलब है कि एस्ट्राजेनेका ने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं के साथ मिलकर यह वैक्‍सीन बनाई है। भारत के अलावा इंग्लैंड में ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी द्वारा विकसित की जा रही कोरोना वैक्सीन पर भी रोक लगा दी गई है।

बता दें कि भारत में कोरोना के मामलें करीब 44,65,864 हो गए है। जिसमें 9,19,018 सक्रिय मामले हैं और 34,71,784 लोग ठीक हो चुके हैं। इसके अलावा अभी तक 75,062 मरीजों की मौत हो चुकी है।

Exit mobile version