Site icon Ghamasan News

गुरुवार को इंदौर कई क्षेत्रों में नहीं आएगा नर्मदा का पानी, पाइपलाइन बंद होने से दिक्कत

गुरुवार को इंदौर कई क्षेत्रों में नहीं आएगा नर्मदा का पानी, पाइपलाइन बंद होने से दिक्कत

इंदौर : यदि आप भी इंदौर में रहते हैं तो यह खबर आपके लिए महत्वपूर्ण है। दरअसल, गुरुवार को शहर के कई क्षेत्रों में नर्मदा का पानी नहीं आएगा। बता दें कि, मंडलेश्वर में नर्मदा प्रथम एवं द्वितीय चरण की पाइपलाइन बंद होने के कारण यह समस्या आई है।

बताया जा रहा है कि, नगर निगम की टीम पाइपलाइन को सुधारने में लगी है उम्मीद लगाई जा रही है कि, कल दोपहर तक सुधार कार्य पूरा हो जाएगा। यदि कार्य पूरा हो जाता है तो पानी की सप्लाई बहाल हो जाएगी।

इन क्षेत्रों में नहीं आएगा पानी
1 अन्नपूर्णा
2 भक्त प्रह्लाद नगर
3 बाणगंगा मुक्तिधाम
4 अगरबत्ती
5 लोकमान्य नगर
6 द्रविड़ नगर
7 गांधी हाल
8 मल्हार आश्रम
9 सदर बाजार
10 सुभाष चौक
11 छत्रीबाग

Exit mobile version