Site icon Ghamasan News

एमपी: आरिफ मसूद को हाई कोर्ट से राहत, धार्मिक भावनाएं भड़काने पर मिली अग्रिम ज़मानत

एमपी: आरिफ मसूद को हाई कोर्ट से राहत, धार्मिक भावनाएं भड़काने पर मिली अग्रिम ज़मानत

मध्य प्रदेश की राजधानी में कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद को एक रैली के दौरान धार्मिक भावनाएं भड़काने वाले भाषण देने के आरोप में हाई कोर्ट से राहत मिल गई है। आपको बता दे कि आरिफ ने पिछले महीने भोपाल के इकबाल मैदान में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के खिलाफ में एक विरोध प्रदर्शन किया था। जिस में उनके द्वारा दिए गए भाषण में धार्मिक भावनाएं भड़काने का आरोप लगा था और उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई थी।

इस मामले में आरिफ मसूद द्वारा अपनी जमानत के लिए हाई कोर्ट में में अर्जी लगाई गई। जिस पर सुनवाई करते हुए हाई कोर्ट की जबलपुर बेंच ने आज बुधवार को अपना फैसला सुनते हुए, उनकी याचिका पर हाई कोर्ट ने अग्रिम ज़मानत जारी दी। आपको बता दे इस पूरे मामले के बाद आरिफ फरार हो गए थे। उनके खिलाफ पुलिस ने कोरोना काल में भीड़ इकट्ठा करने का और धार्मिक भावनाएं भड़काने का मामला बनाया था।

Exit mobile version