Site icon Ghamasan News

इंदौर सुपर कॉरिडोर पर तेंदुए का आतंक, एक हफ्ते में पहली बार कैमरे में कैद हुआ मूवमेंट

इंदौर सुपर कॉरिडोर पर तेंदुए का आतंक, एक हफ्ते में पहली बार कैमरे में कैद हुआ मूवमेंट

इंदौर के सुपर कॉरिडोर पर एक सप्ताह से तेंदुए का मूवमेंट जारी है। वन विभाग की टीम जानकारी मिलने के बाद से ही लगातार सर्चिंग कर रही है, लेकिन अभी तक सफलता नहीं मिल पाई है। बता दें कि, सोमवार  रात तेंदुए का पहली बाद सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें उसके पैरों के निशान दिखे हैं।

बता दें कि, यह एक हफ्ते में पहली बार तेंदुए की हलचल कैमरे में कैद हुई है। बताया जा रहा है कि, सोमवार रात तेंदुए का मूवमेंट टीसीएस और इंफोसिस के पास समर्थ सिटी कॉलोनी में दिखा है। इसके बाद वन विभाग ने कॉलोनी में अपनी टीम भेज दी है और कंपनियों के साथ अन्य लोगों को भी अलर्ट कर दिया है। इससे पहले 18 जनवरी को तेंदुआ इस क्षेत्र में नजर आया था। इसी के बाद से टीम उसकी तलाश में है।

तेंदुआ की जानकारी सामने आने के बाद से ही इस मामले को लेकर सॉफ्टवेयर कंपनियों में भी दहशत का माहौल बना हुआ है। कंपनियों ने पहले तो अपने कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम दे दिया था। इतना ही नहीं कर्मचारियों के समय में भी बदलाव किया गया है। मूवमेंट की जानकारी सामने आने के बाद अब कैंपस की सुरक्षा भी बढ़ा दी है।

इतना ही नहीं, शाम होने के बाद कैंपस के बाहर घूमने को लेकर भी अलर्ट जारी किया गया है खास करके सुनसान सड़क सर्विस रोड के लिए। तेंदुआ की मूवमेंट की जानकारी सामने आने के बाद वन विभाग की टीम द्वारा आज यानी मंगलवार को टीम ने कैंपस के अंदर भी चेकिंग की है।

Exit mobile version