Site icon Ghamasan News

Indore Breaking : चुनाव से पहले GST की बड़ी कार्रवाई, 18 कपड़ा व्यवसाइयों पर मारा छापा

Indore Breaking : चुनाव से पहले GST की बड़ी कार्रवाई, 18 कपड़ा व्यवसाइयों पर मारा छापा

इंदौर. मध्यप्रदेश में साल के अंत में विधानसभा चुनाव होना है। चुनाव को देखते हुए राजनीतिक पार्टियों द्वारा लगातार जनता को खुश करने के लिए कई तरह की घोषणा की जा रही है। आए दिन प्रदेश की दो बड़ी पार्टी कांग्रेस और भाजपा जनता के लिए बड़े ऐलान करते हुए नजर आती है।

लेकिन इस बीच इंदौर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दें कि, आज इंदौर में जीएसटी की टीम ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। चुनाव से पहले कपड़ा और रेडीमेड कारोबारियों के यहां छापे मार कार्रवाई हुई है। मिली जानकारी के अनुसार यह कार्रवाई शिकायत मिलने के बाद कि गई है। बताया जा रहा है कि चुनाव में बांटने के लिए 33 करोड़ की साड़ी लायी गयी हैं।

इस शिकायत के आधार पर जीएसटी डिपार्मेंट द्वारा छापेमार कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। बताया जा रहा है कि 33 करोड़ में से 3 करोड रुपए का माल इंदौर पहुंच चुका है। इस खबर के आधार पर कपड़ा कारोबारियों पर जीएसटी भुगतान किए बिना माल इकट्ठा करने और कर चोरी का आरोप है, जिसके आधार पर जीएसटी ने प्रदेश के 18 कपड़ा व्यवसाइयों और उनसे जुड़े कारोबारियों पर छापा मारा।

बता दें कि, इस कार्रवाई में इंदौर की 5 फर्म्स शामिल हैं। इसके अलावा रतलाम, भोपाल, सतना और जबलपुर की 3-3 और ग्वालियर की एक फर्म पर एक साथ छापा मारा गया। चुनाव से पहले जीएसटी डिपार्मेंट की यह बड़ी कार्रवाई है।

Exit mobile version