Site icon Ghamasan News

इंदौर में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के समर्थक कमाल खान के घर पथराव, दहशत में परिवार

इंदौर में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के समर्थक कमाल खान के घर पथराव, दहशत में परिवार

इंदौर : रविवार दोपहर भाजपा नेता कमल खान के घर पर अज्ञात बदमाशों ने पथराव कर दिया। इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ, लेकिन परिवार दहशत में है। खान कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के समर्थक हैं और उनके बेटे माज पर पहले से ही कई मामले दर्ज हैं।

बता दें कि, यह पूरी घटना रविवार दोपहर करीब 2:45 बजे की है, जब अज्ञात बदमाशों ने खान के घर की बालकनी में पथराव किया। इस दौरान खान की बेटी आयशा ने बदमाशों का वीडियो बनाया, जिसके बाद वे धमकाते हुए भाग गए। आयशा का कहना है कि पहले भी उनके घर पर पथराव किया जा चुका है।

गौरतलब है कि, कमाल खान के बेटे माज पर पहले से ही कई मामले दर्ज हैं। हाल ही में, बोरिंग के विवाद में माज ने एक व्यक्ति पर पिस्टल तान दी थी। इस मामले में पुलिस ने माज की गिरफ्तारी पर 5 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा है।

पुलिस ने दर्ज किया मामला

मल्हारगंज थाना पुलिस ने आयशा खान की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है। पुलिस आसपास के CCTV फुटेज खंगाल रही है और आरोपितों की तलाश कर रही है।

Exit mobile version