Site icon Ghamasan News

अदालत की अवमानना पर HC सख्त, IAS शीलेन्द्र सिंह को 7 दिन कैद और 50 हजार जुर्माने की सजा

अदालत की अवमानना पर HC सख्त, IAS शीलेन्द्र सिंह को 7 दिन कैद और 50 हजार जुर्माने की सजा

Breaking News : अवमानना मामले में HC ने सख़्त रवैया अपनाते हुए IAS अधिकारी शीलेन्द्र सिंह को 7 दिन कैद और 50 हज़ार रु जुर्माने की सज़ा सुनाई है. बता दे कि छतरपुर के पूर्व कलेक्टर है शीलेंद्र सिंह जिनको HC ने सज़ा सुनाते हुए जुर्माने का ऐलान भी किया है. इससे पहले दिए गए आदेश को HC की रोक के बाद भी दोषी अधिकारियों ने नहीं माना था, जिसके बाद उन्हें आज सजा सुनाई गई है.

बताया जा रहा है कि तत्कालीन एडिशनल कलेक्टर छतरपुर अमर बहादुर सिंह को भी 7 दिन कैद और 50 हज़ार जुर्माने की सज़ा का फैसला HC जस्टिस जी एस अहलूवालिया ने सुनाया है. साथ ही हाई कोर्ट ने अवमानना मामले में दोनों अधिकारियों को दोषी पाया है. गौरतलब है कि ये मामला ज़िला समन्वयक रचना द्विवेदी के नियम विरुद्ध स्थानांतरण का है.

Exit mobile version