Site icon Ghamasan News

MP Metro Rail : खुशखबरी! भोपाल-इंदौर में मेट्रो ट्रेन का शुभारंभ जल्द

MP Metro Rail : खुशखबरी! भोपाल-इंदौर में मेट्रो ट्रेन का शुभारंभ जल्द

भोपाल : मध्य प्रदेश के दो प्रमुख शहरों भोपाल और इंदौर में मेट्रो ट्रेन जल्द पटरी पर दौड़ने वाली है। इसको लेकर दोनों शहरों में तैयारियां जोरों से चल रही है। इस बीच एक बड़ी खबर सामने आई है। बता दें कि, इंदौर में जुलाई और भोपाल में सितंबर से प्राथमिकता कारिडोर में मेट्रो ट्रेन का परिचालन शुरू हो जाएगा।

इसको लेकर नगरीय विकास एवं आवास विभाग ने दोनों शहरों में मेट्रो ट्रेन सेवा शुरू करने के लिए तैयारियां पूरी कर ली हैं। जानकारी के लिए बता दें, दोनों शहरों में ट्रायल रन भी सफलतापूर्वक पूरा हो चुका है। इस बारे में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने सोमवार को मंत्रालय में मेट्रो ट्रेन परियोजना की समीक्षा बैठक के दौरान यह जानकारी दी।

बैठक में यह बताया गया:

भोपाल में 7 किलोमीटर और इंदौर में 6.3 किलोमीटर के प्राथमिकता कारिडोर में मेट्रो ट्रेन सेवा शुरू होगी। भोपाल में सुभाष नगर से रानी कमलापति रेलवे स्टेशन तक 3 अक्टूबर 2023 को ट्रायल रन किया गया था। इंदौर में प्राथमिकता कारिडोर में ट्रायल रन 30 सितंबर 2023 को किया गया था।

मेट्रो ट्रेन सेवा शुरू होने से दोनों शहरों में नागरिकों को आरामदायक और तेज यात्रा सुविधा मिलेगी। दोनों शहर काफी बड़े हैं जहां रोजाना लाखों लोग आवागमन करते है। ऐसे में मेट्रो सेवा शुरू होने से शहरों में यातायात की समस्या कम होगी साथ ही पर्यावरण प्रदूषण में कमी आएगी।

Exit mobile version