Site icon Ghamasan News

दिल्ली पुलिस ने पहलवान गीता फोगाट को किया गिरफ्तार, WFI अध्यक्ष का सामने आया बड़ा बयान

दिल्ली पुलिस ने पहलवान गीता फोगाट को किया गिरफ्तार, WFI अध्यक्ष का सामने आया बड़ा बयान

राजधानी दिल्ली के जंतर-मंतर पर बीतें कई दिनों से लगातार पहलवान धरना प्रदर्शन कर रहे है। इसी बीच जंतर मंतर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि दिग्गज पहलवान गीता फोगाट को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। दिल्ली पुलिस ने टिकरी बॉर्डर पर नाका लगाया है। वहां पर भारी पुलिसफोर्स की तैनाती की गई है। वहीं देर रात जंतर-मंतर पर धरना दे रहे है पहलवानों की दिल्ली पुलिस के साथ झड़प भी हो गयी थी।

दिल्ली पुलिस के मुताबिक, देर रात आम आदमी पार्टी के नेता सोमनाथ भारती बेड लेकर धरना स्थल पहुंचे। जिसके बाद उन्हें रोका गया तो पहलवानों ने विवाद शुरू कर दिया। इसी बीच पहलवान विनेश फोगाट के भाई को सिर में चोट भी आ गयी। वहीं गिरफ़्तारी के बाद गीता फोगाट ने ट्वीट किया, ”मुझे और मेरे पति पवन सरोहा को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।” हालांकि, पुलिस ने हिरासत में लेने की बात कही है।

Also Read : अगले 24 घंटों में प्रदेश के इन 10 जिलों में गरज और चमक के साथ बरसेंगे बादल, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

बता दें, पहलवान बीतें 12 दिनों से जंतर-मंतर पर धरना प्रदर्शन दे रहे है। जिसके बाद पहलवानों की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में आज यानि गुरुवार को सुनवाई हुई। इस सुनवाई में दिल्ली पुलिस को एफआईआर का स्टेटस बताना था। वहीं सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद विनेश फोगट ने बयान जारी करते हुए कहा, ”सुप्रीम कोर्ट ने अभी तक जो किया है हम उसके शुक्रगुजार हैं। सुप्रीम कोर्ट में आज हमारी सुनवाई थी, सुप्रीम कोर्ट ने जो भी आदेश दिया है हम उसका पालन करेंगे।

इसी बीच, भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने पहलवानों के प्रदर्शन को लेकर बृजभूषण ने कहा कि उन्हें किसी से कोई द्वेष या बैर नहीं है। वह समाज कल्याण और खिलाड़ियों का भविष्य सुधारने का काम कर रहे हैं। वह अपना काम करते रहेंगे और उन्हें न्यायपालिका पर भरोसा है।

Exit mobile version