Site icon Ghamasan News

Delhi : राघव चड्ढा समेत आप के कई बड़े नेता पुलिस हिरासत में लिए गए, केजरीवाल के समर्थन में कर रहे थे धरना प्रदर्शन

Delhi : राघव चड्ढा समेत आप के कई बड़े नेता पुलिस हिरासत में लिए गए, केजरीवाल के समर्थन में कर रहे थे धरना प्रदर्शन

शराब घोटाला मामले में सीबीआई आज दिल्ली मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल से पूछताछ कर रही है। सीएम आज 11 बजे सीबीआई मुख्यालय पहुंचे जहां सुबह से उनसे लगातार पूछताछ जारी है। दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने हिरासत में जाने से पहले कहा था, “जो सवाल पूछेंगे हम उसका जवाब देंगे।

वहीं सीबीआई मुख्यालय के बाहर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई और अर्धसैनिक बलों सहित 1,000 से अधिक सुरक्षाकर्मियों को सीबीआई मुख्यालय के बाहर तैनात किया गया। इसके साथ ही इलाके में धारा 144 भी लागू की गई है। जिससे चार से अधिक लोग एकत्र नहीं हों। इसी बीच पूछताछ के विरोध में कश्मीरी गेट पर प्रदर्शन कर रहे आप कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया है। इसमें राघव चड्ढा, राज्यसभा सदस्य संजय सिंह, परिवहन मंत्री कैलाश गहलोतसमेत कई बड़े नेता मौजूद है।

Also Read : छात्रों के लिए बड़ी खुशखबरी, ग्रीष्मकालीन अवकाश की हुई घोषणा, इतने दिन बंद रहेंगे स्कूल

जिसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा – “दिल्ली पुलिस ने हमें शांतिपूर्वक ढंग से बैठने के जुर्म में गिरफ्तार कर लिया है और किसी अनजान जगह पर लेके जा रही है… ये कैसी तानाशाही है?” इसके साथ ही सांसद संजय सिंह ने कहा, “जो मामला है यह देश के सामने शिक्षा, स्वास्थ्य को लेकर जो मॉडल चलाने का अरविंद केजरीवाल ने काम किया है उसके खिलाफ है। केजरीवाल झूकेगा नहीं लड़ता रहेगा।”

Exit mobile version