Site icon Ghamasan News

इंदौर में क्राइम ब्रांच को मिली बड़ी सफलता, पकड़ाए लॉरेंस बिश्नोई गैंग के 3 शार्प शूटर

इंदौर में क्राइम ब्रांच को मिली बड़ी सफलता, पकड़ाए लॉरेंस बिश्नोई गैंग के 3 शार्प शूटर

इंदौर : मध्यप्रदेश के इंदौर में क्राइम ब्रांच ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के करीबी जग्गू भगवान पुरिया के तीन शार्प शूटर्स को गिरफ्तार किया है। ये शूटर शुभम गैंग के बताए जा रहे हैं और इनके खिलाफ अमृतसर में भी कई आपराधिक रिकॉर्ड दर्ज हैं।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, ये तीनों आरोपी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए हथियार खरीदने एमपी आए थे। पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ संदिग्ध लोग अवैध हथियारों के साथ इंदौर में घूम रहे हैं। इसी सूचना के आधार पर क्राइम ब्रांच की टीम ने हाईवे पर चेकिंग शुरू की और इन तीनों को गिरफ्तार कर लिया।

बताया जा रहा है कि, इन शार्प शूटर्स के पास से दो अवैध पिस्टल, दो देसी कट्टे और तीन जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है और आगे कई और बड़े खुलासे होने की उम्मीद है।

पंजाब में सिमरन गैंग को निशाना बनाने की योजना:

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, ये तीनों आरोपी अवैध हथियार खरीदने के बाद पंजाब के सिमरन गैंग का सफाया करने जा रहे थे।

गिरफ्तार आरोपियों का आपराधिक इतिहास:

ये तीनों शुभम गैंग के शार्प शूटर हैं और इनके ऊपर हत्या जैसे कई गंभीर मामले दर्ज हैं। इनमें से एक आरोपी जमानत पर था और बाकी दो फरार चल रहे थे।

लॉरेंस बिश्नोई और जग्गू भगवान पुरिया का कनेक्शन:

ये तीनों शार्प शूटर लॉरेंस बिश्नोई के करीबी जग्गू भगवान पुरिया के लिए काम करते थे। जग्गू भगवान पुरिया फिलहाल बठिंडा जेल में बंद है और वह जेल से ही गैंग को ऑपरेट करता है। यह गिरफ्तारी इंदौर पुलिस के लिए एक बड़ी सफलता मानी जा रही है। इससे शहर में अपराध पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी।

Exit mobile version