Site icon Ghamasan News

नहीं थम रही कोरोना की रफ़्तार, 34 लाख के पार मरीजों की संख्या

corona cases

 

नई दिल्ली: भारत में कोरोना की रफ़्तार तेजी से बढ़ रही है। देश में कोरोना मरीजों की संख्या अब 34 लाख के पार पहुंच गई है। वहीं, इस महामारी की चपेट में आकर अभी तक 62 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। हालांकि 26,48,999 कोरोना मरीज कोरोना महामारी को मात देकर ठीक हो चुके हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना के 76,472 नए केस सामने आए हैं, जबकि 1,021 कोरोना मरीजों की मौत हुई है। कोरोना मरीजों के मामले में भारत दुनिया का तीसरा सबसे प्रभावित देश बन गया है। अमेरिका और ब्राजील के बाद दुनिया में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले भारत में ही है।

राजधानी दिल्ली में पिछले दो दिन से रोज कोरोना के 1800 से ज्यादा नए केस सामने आ रहे हैं। दिल्ली में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के 1,808 नए मामले सामने आने के साथ राजधानी में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,69,412 पहुंच गई।

राजस्थान में कोरोना से मरने वालों की संख्या शुक्रवार को एक हजार के पार पहुंच गई है। राज्य में 1017 कोरोना मरीजों की जान जा चुकी है। वहीं, कोरोना संक्रमितों की संख्या 77,370 हो गई है।

महाराष्ट्र की बात करें तो राज्य में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। महाराष्ट्र में पिछले कुछ दिनों से लगातार 14 हजार के करीब केस सामने आ रहे हैं, जो राज्य की चिंता बढ़ाने वाले आंकड़ें हैं। राज्य में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 14,361 नए मामले सामने आए और इसके साथ संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 7,47,995 हो गई है।हीं कोरोना की चपेट में आकर मरने वालों की संख्या बढ़कर 23,775 तक पहुंच गई है।

जम्मू-कश्मीर में कोरोना वायरस संक्रमितों की कुल संख्या 36 हजार के करीब पहुंच गई है, जबकि 678 मरीजों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा अब तक 27 हजार से ज्यादा कोरोना मरीज ठीक हो चुके हैं।

हरियाणा में शुक्रवार को कोरोना वायरस के 1,298 नए मामले सामने के बाद मामलों की कुल संख्या बढ़कर 60,596 पहुंच गई है। जबकि इस महामारी से 15 और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 661 हो गई है। राज्य में 10,225 मरीजों का इलाज चल रहा है जबकि 49,710 लोग इस महामारी से स्वस्थ हो चुके हैं।

Exit mobile version