Site icon Ghamasan News

नहीं थम रहा कोरोना का कहर, पिछले 24 घंटे में 50 हजार से ज्यादा मामले

 

नई दिल्ली: देश में कोरोना का कहर लगातार जारी है। भारत में कोरोना संक्रमण के कुल मामले 27,02,743 पर पहुंच गई है। इसके अलावा अभी तक 51,797 लोगों की मौत हुई है और 19,77,780 लोग कोरोना वायरस के संक्रमण से ठीक हुए हैं।

भारत में 6 राज्य ऐसे हैं जहां पिछले 24 घंटे में एक भी व्यक्ति की कोरोना के कारण मौत नहीं हुई है। अरुणाचल प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, मेघालय, मिजोरम, नगालैंड और सिक्किम में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के कारण एक भी मौत नहीं हुई है। वहीं, मिजोरम में अभी तक कोरोना से कोई मौत दर्ज नहीं की गई है।

राजधानी दिल्ली में कोरोना के 787 नए मामले सामने आए जिससे सोमवार को संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1.53 लाख से ज्यादा हो गई है। वहीं 18 और मरीजों की संक्रमण से मौत हो जाने से मृतक संख्या बढ़कर 4,214 हो गई। रविवार को 652 नये मामले सामने आये थे और आठ मरीजों की मौत हुई थी।

देश में कोरोना वायरस के संक्रमण में सबसे ज्यादा प्रभावित महाराष्ट्र दिखाई दे रहा है। यहां पर अब तक कोरोना के 604358 केस सामने आ चुके हैं, जिसमें से एक्टिव केस की संख्या 155579 है। इसके बाद आंध्र प्रदेश का नंबर आता है जहां पर 296609 कोरोना मरीज अब तक आ चुके हैं जबकि एक्टिव केस 184777 है।

रिकवरी के मामले में दिल्ली सबसे बेहतर कर रही है। दिल्ली में अब तक 153367 कोरोना मरीज आ चुके हैं जबकि एक्टिव केस मरीजों की संख्या अब केवल 10852 है। इसी तरह तमिलनाडु में 343945 कोरोना मरीज है जबकि एक्टिव केस केवल 54 हजार 122 है।

Exit mobile version