Site icon Ghamasan News

आज भारत को मिलेगी एक करोड़ 65 लाख कोरोना वैक्सीन, देशभर कोल्डचैन के जरिये पहुंचेगी

आज भारत को मिलेगी एक करोड़ 65 लाख कोरोना वैक्सीन, देशभर कोल्डचैन के जरिये पहुंचेगी

16 जनवरी को दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान भारत में शुरू होने वाला है। इस अभियान की शुरुआत देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। इसी बीच आज देश को दोनों स्वदेशी कंपनी से कोरोना वैक्सीन की पूरी खुराक प्राप्त हो जाएगी। फिलहाल दोनों ही कंपनी की तरफ से आधी से ज्यादा खुराक प्राप्त होकर देश के अलग अलग हिस्सों में पहुंच गई है। सीरम इंस्टीट्यूट और भारत बायोटेक की वैक्सीन का लगभग अधितर शहर में पूजा हुई। आज लगभग देश में तीन हजार केंद्रो के लिए करीब एक करोड़ 65 लाख वैक्सीन कोल्ड चैन के जरिए पहुंचेंगी।

भारत बायोटेक द्वारा निर्मित कोरोना वैक्सीन के टीके की करीब 20,000 खुराक को दिल्ली में राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में रखा गया है। यहाँ पर अधिकारिओं का कहना है कि ऑक्सफोर्ड के कोविशील्ड टीके की पहली खेप राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल (आरजीएसएसएच) के केंद्रीय भंडारण केंद्र में मंगलवार को पहुंच गई है।

16 जनवरी को देश में शुरु हो रहा कोरोना वैक्सीन का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान है जिसके चलते इस साल 17 जनवरी को होने वाला पोलिया का टीकाकरण अभियान नहीं होगा।

Exit mobile version