Site icon Ghamasan News

corona update : एक दिन में 52 हजार से ज्यादा नए मरीज, 775 मौतें

corona cases in india

नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण के रोज आ रहे नए मामले अब और भी ज्यादा डरा रहे हैं। अब देश में कोरोना के कुल मामले 16 लाख के करीब पहुंचने में हैं। साथ ही मरने वालों की संख्या भी 35 हजार के नजदीक पहुंच गई है। पिछले 24 घंटे में 52 हजार 123 नए मरीज सामने आए हैं। वहीं 775 लोगों की मौत हुई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक भारत में अब तक 15 लाख 83 हजार 792 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 34 हजार 968 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 10 लाख 20 हजार 582  ठीक भी हुए हैं। 5 लाख 28 हजार लोगों का अस्पताल में इलाज जारी है।

महाराष्ट्र में अब भी कोविड-19 के सबसे ज्यादा मामले हैं।  महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमितों का आंकड़ा 4 लाख के पार हो गया है वहीं इस संक्रमण के चलते राज्य में अब तक 14 हजार से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

वहीं दिल्ली में कोरोना के हालातों में सुधार दिखाई दे रहा है। दिल्ली में कोरोना के अब तक 1 लाख 32 हजार 275 केस आए हैं  । संक्रमण के मामले में दिल्ली तीसरे नंबर पर है, लेकिन टॉप-10 राज्यों में यहां सबसे कम 10 हजार 887 एक्टिव केस हैं  ।

 

Exit mobile version