Site icon Ghamasan News

मध्यप्रदेश: इंदौर में एक बार फिर बढ़ा कोरोना संक्रमण, बीते दिन सामने आए 191 नए मामले

corona cases

प्रदेश में कोरोना को लेकर स्थिति काबू में देखि जा रही है लेकिन मंगलवार को एक बार फिर से इंदौर, रतलाम में कोरोना के रोजाना मिलने वाले मामलो में हलकी सी बढ़त देखने को मिली है। प्रदेश में बीते दिन 671 नए कोरोना संक्रमित पाए गए और इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 8,427 हो गई है।

प्रदेश के महानगरों का हाल
इंदौर में पिछले 24 घंटो में 191 मामले सामने आये है जिस में 3 लोगो की मौत भी हुई है। इंदौर में अभी तक 895 लोगो की मृत्यु कोरोना के से हुई है। और अभी तक इंदौर में 55,916 संक्रमित मरीजों में से 52,497 लोगो ने कोरोना को मात दी है। आज कुल मरीज़ 121 डिस्चार्ज हुए है। इस समय 2,524 पाजीटिव मरीज़ अपना उपचार करवा रहे है।

प्रदेश की राजधानी भोपाल में बीते दिन कोरोना के 130 नए संक्रमित मरीज मिले है। भोपाल में अभी तक कोरोना से 585 लोगो ने दम तोड़ दिया है। अभी मध्यप्रदेश की राजधानी में 1,991 कोरोना संक्रमित अपना इलाज करवा रहे है। वहीं दूसरी ओर जबलपुर 15,705 में से 15,060 ठीक हुए है , एवं बीते 24 घंटो में एक भी मौत नहीं हुई एवं 40 डिस्चार्ज हुए है।

Exit mobile version