Site icon Ghamasan News

कोरोना ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, एक दिन में मिले 90 हजार से ज्यादा केस

corona cases

कोरोना का कहर: केरल में बजी खतरे की घंटी, मामलों में हुआ इजाफा

नई दिल्ली : कोरोना वायरस के हर दिन डराने वाले आंकड़े सामने आ रहे है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 90 हजार 632 मामले सामने आए, जबकि 1065 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। नए केस आने के बाद देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या ने 41,13,811 हो गई है। शुक्रवार की बात करें तो देश में 86,432 नए मरीज मिले थे, जबकि 1089 लोगों की मौत हो गई थी।

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अभी कोरोना के 8 लाख 62 हजार 320 एक्टिव केस हैं, जबकि कोरोना संक्रमण के चलते 70 हजार 626 मरीजों की जान जा चुकी है। वहीं, राहत की बात ये है कि अब तक 31 लाख 80 हजार 865 लोग रिकवर हो चुके हैं।

महाराष्ट्र में शुक्रवार को एक दिन में कोविड-19 के सर्वाधिक 20,801 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 8,83,862 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर 25,964 हो गई है।

दिल्ली में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2,973 नए मामले सामने आए जो कि पिछले 71 दिन में सर्वाधिक है। जिसके बाद अब यहां  कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1.88 लाख से अधिक हो गई। कोविड-19 से मरने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 4,538 हो गई है।

 

Exit mobile version