Site icon Ghamasan News

Rahul Gandhi की सदस्यता जाने के बाद कांग्रेस की इमरजेंसी बैठक खत्म, पार्टी सोमवार से देशभर में करेंगी जन-आंदोलन

Rahul Gandhi की सदस्यता जाने के बाद कांग्रेस की इमरजेंसी बैठक खत्म, पार्टी सोमवार से देशभर में करेंगी जन-आंदोलन

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष तथा वायनाड के संसद राहुल गांधी द्वारा 2019 में मोदी सरनेम को लेकर की गई टिप्पणी के मामले में गुरुवार को सूरत की अदालत ने उन्हें दोषी ठहराया है। कोर्ट ने राहुल साल को 2 साल जेल की सजा भी सुनाई, हालांकि उन्हें सूरत कोर्ट से जमानत भी मिल गयी। लेकिन आज यानि 24 मार्च को उनकी संसद से सदस्यता जाने भी चली गयी।

राहुल गाँधी की सदस्यता जाने के बाद देशभर में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता और समर्थक विरोध करते हुए नज़र आ रहे है। इन सबके बीच कांग्रेस पार्टी द्वारा दिल्ली में आपातकालीन बैठक बुलाई गयी। इस बैठक सोनिया गाँधी, प्रियंका गांधी और राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे मौजूद रहे। इसके साथ ही केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश, राजीव शुक्ला, अंबिका सोनी, मुकुल वासनिक, सलमान खुर्शीद और पवन कुमार बंसल समेत कई बड़े नेता शामिल हुए।

Also Read : MP Election 2023 : BJP ने प्रदेश की सभी 230 सीटों पर संयोजकों के नाम की घोषणा की

इस बैठक के बाद कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि पूरे देश में जाकर कहूंगा कि मोदी सरकार के खिलाफ आवाज उठाने के लिए राहुल गांधी को जानबूझकर अयोग्य घोषित किया गया। उन्होंने आगे कहा, भारत जोड़ो यात्रा के बाद बीजेपी बहुत परेशान है, लेकिन हम देश भर में जन-आंदोलन, हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के साथ राहुल गांधी की अयोग्यता को लेकर जन चेतना कार्यक्रम तथा संविधान बचाओ कार्यक्रम भी सोमवार से देश भर में चलाएंगे। वहीं इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का भी एक बयान सामने आया था जिसमें उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की हिफाजत के लिए हमें जेल भी जाना पड़ा तो जाएंगे।

 

Exit mobile version