Site icon Ghamasan News

हाथरस : सत्संग में मची भगदड़, अब तक 60 की मौत!

हाथरस : सत्संग में मची भगदड़, अब तक 60 की मौत!

UP Breaking News :उत्तरप्रदेश के हाथरस से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहाँ रतिभानपुर में भोले बाबा के एक सत्संग के दौरान भगदड़ मचने से कई लोगों की मौत की जानकारी मिल रही है. वहीं भगदड़ में कई लोगों के घायल होने की सूचना भी मिल रही है. बता दे कि सूत्रों के अनुसार अगर मौत के आंकड़ों की बात करें तो अब तक करीब 60 लोगों की जान भगदड़ में जा चुकी है. सभी मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल में भेज दिए गए है.

मौके से मिली जानकारी के अनुसार मरने वालों में महिलाएं, बच्चे और पुरुष शामिल है. घटना के बाद से चारों तरफ चीख पुकार मची हुई है. हर कोई अपने परिवार वालों को ढूढ़ने में लगा हुआ है. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच चुका है और व्यवस्था को संभाला जा रहा है.

पुलिस के अनुसार मौके पर फिलहाल राहत और बचाव कार्य जारी है. पुलिस बल के साथ-साथ आला अधिकारी भी घटनास्थल का जायजा लेने के लिए रवाना हो चुके है. बता दे कि यह सत्‍संग हाथरस के फुलरई मुगलगढ़ी में चल रहा था, जो सरकार नारायण विश्‍व हरी भोले बाबा का बताया जा रहा है.

सीएम योगी ने हादसे पर जताया दुःख

हादसे पर यूपी के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने संज्ञान लेते हुए मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. साथ ही सीएम योगी ने अधिकारियों को तुरंत मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं.

 

 

Exit mobile version