Site icon Ghamasan News

Breaking News : जीतू पटवारी और विक्रांत भूरिया पर दर्ज हुई एफआईआर, बढ़ी मुश्किलें

Breaking News : जीतू पटवारी और विक्रांत भूरिया पर दर्ज हुई एफआईआर, बढ़ी मुश्किलें
इंदौर : सोमवार का दिन मध्यप्रदेश कांग्रेस के लिए काफी परेशानियां वाला रहा है, जहां एक और इंदौर से कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय कांति बम ने लास्ट मोमेंट पर यू टर्न लेते हुए। अपना नामांकन वापस ले लिया उसके ही अगले पल उन्होंने भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया। इसके बाद से ही प्रदेश की सियासत काफी ज्यादा गर्मी हुई है।
इन सबके बीच एक और बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दें कि, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी पर केस दर्ज हो गया है। जीतू पटवारी के साथ झाबुआ के विधायक विक्रांत भूरिया पर भी केस दर्ज किया गया है। लोकसभा चुनाव के बीच दोनों नेताओं पर केस दर्ज होने से कांग्रेस की मुश्किलें और बढ़ गई हैं।
बता दें कि, जीतू पटवारी और विक्रांत भूरिया पर गैंगरेप पीड़िता की पहचान उजागर करने का आरोप है। दोनों नेताओं के खिलाफ अलीराजपुर जिले के जोबट पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। जानकारी के लिए बता दें कि, हाल ही में जोबट के एक गांव में 11 साल की बच्ची के साथ गैंगरेप किया गया था।
जिसके बाद जीतू पटवारी और विक्रांत भूरिया पीड़िता के परिजनों से मिले। दोनों नेताओं ने पीड़ित परिवार की तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी। इसके बाद अब दोनों पर FIR दर्ज की गई है। लोकसभा चुनाव के बीच दोनों नेताओं के मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही है।
Exit mobile version