Site icon Ghamasan News

राशन की कालाबाजारी : अवैध रूप से चावल खरीदने और बेचने वाले पांच आरोपियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज

राशन की कालाबाजारी : अवैध रूप से चावल खरीदने और बेचने वाले पांच आरोपियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज

इंदौर जिले में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत राशन की कालाबाजारी करने वालों के विरुद्ध कलेक्टर मनीष सिंह के निर्देशन में प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। इसी के तहत कल सार्वजनिक वितरण प्रणाली के चावल को अवैध रूप से खरीदने और बेचने वाले पकड़े गए पांच आरोपियों के विरुद्ध आज थाना आजाद नगर में एफआईआर दर्ज कराई गई है।
जिला आपूर्ति नियंत्रक मोहनलाल मारू ने बताया कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली के राशन की कालाबाजारी में पकड़े गये पांच आरोपियों में नंदन नगर निवासी वसीम पिता अब्दुल सईद, चंदन नगर निवासी नासिर पिता अब्दुल समद, चंदन नगर निवासी अनवर पिता मोहम्मद इशाक, मल्हारगंज निवासी इस्लामुददीन पिता जलाउददीन तथा मल्हार पल्टन निवासी नजमुद्दीन उर्फ बाबू शेख पिता शाहबुददीन शामिल हैं। इनके विरूद्ध आज थाना आजाद नगर में एफआईआर दर्ज कराई गई है। इन आरोपियों के विरुद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।

Exit mobile version