Site icon Ghamasan News

आचार संहिता हटते ही इंदौर में विकास कार्यों ने पकड़ी रफ्तार, बांबे हॉस्पिटल चौराहा जुड़ेगा बायपास से

आचार संहिता हटते ही इंदौर में विकास कार्यों ने पकड़ी रफ्तार, बांबे हॉस्पिटल चौराहा जुड़ेगा बायपास से

इंदौर : आचार संहिता हटने के बाद इंदौर में विकास कार्यों में तेजी आई है। इसी क्रम में, एबी रोड को बांबे अस्पताल होते हुए बायपास से जोड़ने वाली सड़क पर नगर निगम द्वारा पुल निर्माण का कार्य शुरू कर दिया गया है। यह पुल तुलसी नगर के समीप बनाया जा रहा है।

बता दें कि, पहले यहां एक छोटी पुलिया थी जो संकरी होने के कारण यातायात बाधा का कारण बनती थी। पुराने पुल को तोड़कर उसकी जगह एक नए फोरलेन पुल का निर्माण किया जा रहा है। डेढ़ साल पहले ही इंदौर विकास प्राधिकरण द्वारा बांबे अस्पताल से तुलसी नगर तक फोरलेन सड़क बनाई गई थी। अब इस सड़क को बायपास से जोड़ने की योजना है।

कब्रिस्तान विवाद को सुलझाकर आगे बढ़ रहा विकास:

इंदौर विकास प्राधिकरण द्वारा बायपास से एंडवास एकेडमी स्कूल तक छह लेन सड़क पहले ही बनाई जा चुकी है। लेकिन, खजराना कब्रिस्तान के कारण सड़क तुलसी नगर तक नहीं बन पाई थी। प्राधिकरण द्वारा पहले ही नए कब्रिस्तान के लिए जमीन कमेटी को दे दी गई थी, लेकिन कमेटी ने पुराने कब्रिस्तान पर कब्जा बनाए रखा और वहां शव दफनाने का कार्य जारी रहा।

कब्रिस्तान का कब्जा छोड़ने के लिए प्राधिकरण द्वारा कमेटी पदाधिकारियों से चर्चा की गई है। अफसरों का कहना है कि कमेटी को जल्द ही नोटिस भी दिया जाएगा। डेढ़ साल के भीतर बीआरटीएस रोड से बांबे अस्पताल होते हुए बायपास तक कनेक्टिविटी मिल जाएगी। इस सड़क के बनने से एमआर-10 मार्ग पर ट्रैफिक का दबाव कम होगा।

Exit mobile version