Site icon Ghamasan News

IIFA में जा रही आलिया भट्ट एयरपोर्ट से वापस लौटी, इस करीबी की हालत नाजुक

IIFA में जा रही आलिया भट्ट एयरपोर्ट से वापस लौटी, इस करीबी की हालत नाजुक

Alia Bhatt News: फिल्म इंडस्ट्री के तमाम सितारे इन दिनों अबू धाबी में हो रहे आईफा (IIFA) इवेंट मैं अपनी शिरकत करने के लिए पहुंचे हैं, जहां से तस्वीर और वीडियो लगातार सोशल मीडिया के माध्यम से सामने आ रही है। ऐसे में आलिया भट्ट के चाहने वाले भी उनका आईफा इवेंट में जाने का इंतजार कर रहे थे। लेकिन अब आलिया के चाहने वालों को एक बड़ा झटका लगने वाला है।

मिली जानकारी के अनुसार आलिया भट्ट आइफा अवार्ड के लिए निकली तो थी लेकिन उन्होंने एयरपोर्ट से वापसी कर ली है। उन्होंने अपनी आबू धाबी की टिकट को भी कैंसिल करवा दिया है। बताया जा रहा है कि आलिया भट्ट के नाना की तबीयत काफी ज्यादा क्रिटिकल बनी हुई है। ऐसे में उन्होंने आबू धाबी जाने को कैंसिल कर दिया है।

बता दें कि आलिया के नाना की तबीयत पिछले काफी समय से खराब चल रही है उन्हें फेफड़ों में इन्फेक्शन होने के कारण ब्रिज कैंडी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था। लेकिन अब बताया जा रहा है कि उनकी तबीयत में कोई सुधार नहीं हो रहा है और कंडीशन काफी ज्यादा क्रिटिकल हो गई है। आलिया के नाना की उम्र 95 साल है, जिनका नाम नरेंद्र राजदान है। काम की बात करें तो आलिया भट्ट जल्द ही राजा रानी की प्रेम कहानी फिल्म में रणवीर सिंह के साथ नजर आने वाली है।

Exit mobile version