Site icon Ghamasan News

इंदौर में एबीवीपी का हंगामा, कलेक्टर कार्यालय का गेट तोड़ा

इंदौर में एबीवीपी का हंगामा, कलेक्टर कार्यालय का गेट तोड़ा

इंदौर : मंगलवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के कार्यकर्ताओं ने शहर में कलेक्टर कार्यालय में जमकर हंगामा किया। कार्यकर्ता पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में हुई घटना के विरोध में ज्ञापन देने पहुंचे थे। पुलिस ने उन्हें बाहर ही रोक दिया, जिससे कार्यकर्ता विफर गए और अंदर जाने पर अड़ गए।

इसके बाद कार्यकर्ताओं ने चैनल गेट तोड़कर प्रशासनिक संकुल में घुस गए। मिली जानकारी के अनुसार, एबीवीपी के कार्यकर्ता पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में हुई घटना के विरोध में ज्ञापन देने कलेक्टर कार्यालय पहुंचे थे। एबीवीपी ने संदेशखाली में हुई घटना की निंदा करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे।

जब पुलिस ने एबीवीपी कार्यकर्ताओं को कलेक्टर कार्यालय में प्रवेश करने से रोका, तो कार्यकर्ता भड़क गए। दोनों पक्षों के बीच हाथापाई भी हुई। हंगामे के बाद एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर कार्यालय के बाहर धरना दिया। बाद में पुलिस ने उन्हें ज्ञापन सौंपने की अनुमति दी।

एबीवीपी ने ज्ञापन में पश्चिम बंगाल सरकार से आरोपियों की गिरफ्तारी और पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की है।

Exit mobile version