Site icon Ghamasan News

इंदौर में सी-21 मॉल के सामने बिल्डिंग में लगी भीषण आग, लोगों में मची अफरा-तफरी

इंदौर में सी-21 मॉल के सामने बिल्डिंग में लगी भीषण आग, लोगों में मची अफरा-तफरी

इंदौर : शहर में आग लगने के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं रविवार को सी-21 मॉल के सामने स्थित टावर-61 नामक बिल्डिंग में भीषण आग लग गई। बताया जा रहा है कि, आग रुफटॉप रेस्टोरेंट से शुरू हुई और तेज़ी से पूरी इमारत में फैल गई।

सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने का काम शुरू कर दिया। आग की घटना से इमारत के आसपास अफरातफरी मच गई। बिल्डिंग में नीचे बंधन बैंक भी है। आग के कारण बीआरटीएस पर जाम भी लग गया।

गनीमत की बात यह रही कि जिस समय बिल्डिंग में आग लगी, उसमें काफी लोग थे, जिन्हें सुरक्षित बाहर निकाला गया। आग का कारण अभी स्पष्ट नहीं है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Exit mobile version