Site icon Ghamasan News

इंदौर में 30 लोगों की ‘घर वापसी’, खजराना गणेश मंदिर में पूजा-पाठ कर मुस्लिम धर्म छोड़कर अपनाया हिंदू धर्म

इंदौर में 30 लोगों की 'घर वापसी', खजराना गणेश मंदिर में पूजा-पाठ कर मुस्लिम धर्म छोड़कर अपनाया हिंदू धर्म

इंदौर: मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में 30 लोगों ने धर्मांतरण कर ‘घर वापसी’ की है। यह धार्मिक आयोजन स्थानीय खजराना गणेश मंदिर में हुआ। धर्मांतरण करने वाले सभी लोगों ने विधि-विधान से पूजा-पाठ और हवन किया। इन लोगों ने सनातन धर्म से प्रभावित होकर मुस्लिम धर्म त्यागकर हिंदू धर्म अपनाया है।

धर्मांतरण के बाद इन लोगों के नए नाम:

धर्मांतरण की प्रक्रिया:

विश्व हिंदू परिषद का बयान:

विश्व हिंदू परिषद (विहिप) मालवा प्रांत के प्रमुख संतोष शर्मा ने इस धर्मांतरण पर कहा कि “धर्मांतरण कर रहे सभी लोग अपनी जड़ों से जुड़ रहे हैं। उन्होंने मुस्लिम धर्म छोड़कर हिंदू धर्म अपनाया है। आज हिंदू धर्म अपनाने वाले लोगों में इंदौर के साथ आसपास के शहरों के लोग शाम‍िल हैं। इंदौर के सबसे अधि‍क एक दर्जन लोगों ने घर वापसी की है। इनमें पुरुषों के साथ महिलाएं भी हैं।

Exit mobile version