Breaking: अमेरिकी नौसेना (US Navy) का एक हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया है। इस हादसे को लेकर सैन्य अधिकारियों ने कहा कि USS अब्राहम लिंकन (CVN 72) हेलिकॉप्टर मंगलवार को दक्षिणी कैलिफोर्निया के समुद्र में एक विमानवाहक पोत से नियमित उड़ान के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे के बाद 5 लोग लापता बताए जा रहे हैं।
BREAKING: An MH-60S helicopter embarked aboard USS Abraham Lincoln (CVN 72) crashed into the sea while conducting routine flight operations approximately 60 nautical miles off the coast of San Diego at 4:30 p.m. PST, Aug. 31. (1/2)
— U.S. Pacific Fleet (@USPacificFleet) September 1, 2021
वहीं अमेरिकी नौसेना ने कहा कि दक्षिणी कैलिफोर्निया में हेलिकॉप्टर के समुद्र में दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद नौसेना के 5 सदस्य लापता हो गए। नौसेना ने कहा कि MH-60S हेलिकॉप्टर में 6 लोग सवार थे। सैन डिएगो से लगभग 60 समुद्री मील की दूरी पर मंगलवार शाम 4:30 बजे ये हादसा हुआ। अधिकारियों ने बताया कि चालक दल के एक सदस्य को बचा लिया गया है। बाकी 5 लोगों की तलाश जारी है.यूएस थर्ड फ्लीट ने कहा कि कोस्ट गार्ड और नौसेना लापता सेवा सदस्यों के सर्च ऑपरेशन में लगे हैं।