भोपाल: मध्यप्रदेश में IPS अफसरों को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, प्रमोशन-रिटायरमेंट और घनाकचलते IPS अफसरों में बड़ा फेरबदल होने की आशंका है. जानकारी के अनुसार, भोपाल स्वालियर सुरैना जिले और रेल में बड़ी संख्या में फेरबदल हो सकता है.
वहीं, भोपाल के डीजाई इरशाद बली का भी प्रमोशन हो सकता है. भोपाल ग्रामीण डीआइली सेनय तिवारी भी जाईजी बनते जा रहे सुरालित शाक्यवार डीआईजी बनने जा रहे है.