मध्यप्रदेश में 7 में को 9 सीटों पर तीसरे चरण के लोकसभा चुनाव हुए। अब चौथे चरण के चुनाव 13 तारीख को होना है, लेकिन इस बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है। मिली जानकारी के अनुसार चुनाव आयोग ने बैतूल सीट पर एक बार फिर मतदान करवाने का आदेश जारी किया है।
दरअसल, बैतूल लोकसभा सीट के चार बूथ पर इलेक्शन दोबारा करवाए जाएंगे, जो कि 10 मई को होंगे। बता दें कि, यह फैसला मतदानकर्मियों से भरी बस में आग लगने के कारण लिया गया है। इस घटना में बस में रखीं 6 EVM और VVPAT मशीनों में से 4 क्षतिग्रस्त हुई थीं।
ऐसे जिस पोलिंग की मशीन क्षतिग्रस्त हुई है वहां दोबारा मतदान करवाए जाएंगे। आदेश के मुताबिक बूथ क्रमांक 275 रजापुर, 276 दूदर रैयत, 279 कुंडा रैयत, 280 चिखलीमल में 10 मई को पुनर्मतदान कराया जाएगा।