Breaking News : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का भोपाल दौरा हुआ रद्द

Deepak Meena
Published on:

भोपाल। मध्य प्रदेश में अभी विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन राजनीतिक हलचल पूरे चरम पर देखी जा रही है। मध्यप्रदेश में लगातार बड़े नेताओं के दौरे भी चल रहे हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पिछले कुछ ही दिनों में कई बार मध्यप्रदेश का दौरा कर चुके हैं और आज फिर गृह मंत्री अमित शाह भोपाल दौरे पर आने वाले थे, लेकिन अब खबर आ रही है कि उनका भोपाल दौरा रद्द हो गया है।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि गृह मंत्री अमित शाह भोपाल में प्रेस वार्ता को संबोधित करने वाले थे लेकिन अब उनका दौरा रद्द कर दिया गया है। अब अमित शाह कल मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में पहुंचेंगे और इंदौर में बहुत कार्यक्रम को संबोधित करने के साथ ही कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे।

गृह मंत्री अमित शाह कल दोपहर 2:20 पर इंदौर एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे। यहां से वह मां कनकदेवी मंदिर जाएंगे उसके बाद आईटीआई के समीप पहुंचेंगे और 2:30 पर वो बूथ कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। जानकारी के लिए आपको बता दें कि मध्य प्रदेश में साल 2023 के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं इससे पहले सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपनी कमर कस ली है।

भारतीय जनता पार्टी कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है। वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस पार्टी भी पीछे हटने का नाम नहीं ले रही है। मध्य प्रदेश में बड़े नेताओं के दौरे चल रहे हैं। अभी कुछ दिनों पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मध्य प्रदेश का दौरा कर चुके हैं और कई बार गृह मंत्री अमित शाह जी मध्य प्रदेश दौरे पर आ गए हे। अब वह कल इंदौर में पहुंचेंगे और कई बड़े आयोजनों में शामिल होंगे इसकी तैयारियां जोरों से चल रही है।