Breaking News : छत्तीसगढ़ के कवर्धा से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां यात्रियों से भरी एक पिकअप खाई में गिराने से 15 लोगों की दर्दनाक मौत होने की जानकारी मिल रही है. कवर्धा में हुए इस दर्दनाक हादसे के बाद से आसपास के सभी इलाके में शोक छा गया है.
घटनास्थल से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस बल मौके पर पहुँच गया है और घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है. मरने वालो में कई महिलायें और बच्चे भी शामिल है. वहीं कई लोगों के घायल होने की जानकारी भी मिल रही है. फिलहाल सभी मृतकों के शवों को नजदीकी अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
मौके से मिली जानकारी के अनुसार पिकअप में सभी मजदुर सवार थे, जो तेंदूपत्ता तोड़कर घर लौट रहे थे कि तभी अचानक उनकी पिकअप गाडी अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी, जिसमें 15 लोगों की जान चली गई. पिकअप में करीब 30 से 35 मजदूर सवार थे, जिसमें पुरुष महिलाएं और बच्चे भी शामिल है. आपको बता दे कि ये दर्दनाक हादसा थाना कुकदूर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बाहपानी के पास हुआ है. फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.