Breaking News : शहडोल में आकाशीय बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत

Deepak Meena
Published on:

शहडोल : मध्यप्रदेश में बीते तीन दिनों से एक बार फिर भारी बारिश का दौर शुरू हो चुका है। प्रदेश के ज्यादातर जिलों में झमाझम बारिश देखने को मिल रही है, जिसका पिछले एक महीने से इंतजार चल रहा था। बता दें कि, भारी बारिश के साथ तेज गर्जना और बिजली गिरने की भी जानकारी सामने आ रही है।

अब ताजा मामला प्रदेश के शहडोल से सामने आया है, जहां आकाशीय बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत की जानकारी सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि, शहडोल के बकहो नगर परिषद अंतर्गत बकहो में साप्ताहिक बाजार लगा हुआ था, जहां अचानक आकाशी बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई।