Smriti Irani On Manipur Violence : संसद में आज स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी पर भाषण खत्म कर जाते वक्त फ्लाइंग किस करने का गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि, सदन में ऐसी हरकत करना असंसदीय है। हम इसका विरोध करते हैं और इसकी शिकायत लोकसभा स्पीकर से की जाएगी। इसके बाद महिला सांसदों के एक दल ने इस हरकत की शिकायत लोकसभा स्पीकर से कर दी।
बता दे कि राहुल गांधी ने कुछ देर पहले मणिपुर मुद्दे पर मोदी सरकार पर सवाल खड़े किए। जिसके जवाब में स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी व कांग्रेस को घेरते हुए कहा कि, हम चर्चा के लिए मणिपुर मुद्दे पर तैयार हैं, लेकिन कांग्रेस पार्टी इससे भागती हुई नजर आ रही है। वह इस दौरान स्मृति ईरानी ने महिलाओं की सुरक्षा को लेकर भी कांग्रेस पर सवाल खड़े किए और कहा कि 70 साल राज करने के बाद कांग्रेस ने महिलाओं के लिए कुछ नहीं किया।
दरअसल राहुल गांधी ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मणिपुर कभी नहीं गए। वहां हिंदुस्तान का मर्डर हुआ है, इसी को लेकर स्मृति ईरानी ने कांग्रेस पर निशाना साधा और अपनी स्पीच के दौरान कांग्रेस पर तीखे वार किए। संसद के मानूसन सत्र का आज 15 वा दिन है, और अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा का दूसरा दिन। संसद में मोदी सरकार के खिलाफ दोपहर 12 बजे से संसद की शुरुआत राहुल गांधी की स्पीच से हुई।
आपको बता दे कि, मणिपुर हिंसा को लेकर केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा होनी है। चर्चा के आखिरी दिन यानी 10 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपना जवाब अविश्वास प्रस्ताव पर दे सकते हैं।