Breaking News : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बोले टीआई स्वर्गीय राजाराम वात्सले के परिवार को 1 करोड़ की सम्मान निधि दी जाएगी। राजकीय सम्मान से साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा राज्य शासन की ओर से मंत्री प्रेम सिंह पटेल अंतिम संस्कार में शामिल होंगे। नेमावर थाने में पदस्थ टी आई स्वर्गीय राजाराम की कल जामनेर नदी में शव को निकालते समय दुखद निधन हो गया था।
गौरतलब है कि देवास जिले के नेमावर थाने से रविवार दोपहर नदी में डूबने से मौत हो गई थी। बता दे कि टीआई राजाराम वात्सले पिछले 2 साल से पूरे क्षेत्र में अपनी सेवा दे रहे थे। मिली जानकारी के अनुसार थाने से तकरीबन 5 किलोमीटर दूर मौजूद एक नदी में शव मिलने की जानकारी मिली थी।
अत्यंत दुःखद है कि बड़वानी जिले के हमारे टीआई राजाराम वास्कले जी अपने कर्तव्य की पूर्ति करते हुए जामनेर नदी में शव निकालने के दौरान दुर्भाग्य से भंवर में फंस गए और अब हमारे बीच नहीं रहे।
स्वर्गीय वास्कले जी का परिवार अब मेरा परिवार है, हमने फैसला किया है कि प्रशासन की ओर से… pic.twitter.com/qzHmBYySxd
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) July 17, 2023
इसके बाद फौरन थाना प्रभारी टीम के साथ वहां पर पहुंचे और उन्होंने पानी में उतर कर शव निकालने की कोशिश की। लेकिन इस दौरान अचानक उनका संतुलन बिगड़ गया और वे गहरे पानी में चले गए। जिससे डूबने से उनकी मौत हो गई। हालांकि उन्हें फौरन अस्पताल हरदा ले जाया गया। लेकिन तब तक थाना प्रभारी दम तोड़ चुके थे। उनका इस तरह चले जाना काफी दुखद हैं।
थाना प्रभारी की मौत की खबर सामने आने के बाद अस्पताल में फौरन कृषि मंत्री कमल पटेल, खातेगांव विधायक आशीष शर्मा, नेमावर परिषद के अध्यक्ष गोपाल अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। कृषि मंत्री कमल पटेल ने उनके इस तरह चले जाने को दुखद घटना बताया है, मिली जानकारी के अनुसार नेमावर थाना प्रभारी राजाराम वास्कले को हाल ही में 2 साल पूरे हुए थे।
इसकी खुशी में थाने में जश्न भी मनाया गया था। लेकिन सोने के अन्य सदस्यों को भी क्या पता था कि इतनी जल्दी हुए उनका साथ छोड़ जाएंगे उनकी मौत की खबर से पूरे थाने में सन्नाटा पसरा हुआ है। सभी स्टाफ का रो रो कर बुरा हाल है किसी को भी यकीन नहीं हो रहा है कि 2 साल तक उनके साथ काम करने वाले राजाराम वास्कले इस तरह हमें छोड़कर चले जाएंगे।