Breaking News: महानायक Amitabh Bachchan की ऐसी हालत देख पत्नी का रो-रो कर हुआ बुरा हाल, सामने आई बहुत बड़ी खबर

Pinal Patidar
Published on:

अमिताभ बच्चन बॉलीवुड के सबसे जाने-माने एक्टर में से एक है, बॉलीवुड में बच्चन परिवार की बहुत इज्जत है। भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया के सभी देशों में अमिताभ बच्चन को लोग जानते हैं और प्यार से लोग बिग बी के नाम से भी बुलाते हैं। अमिताभ बच्चन ने बॉलीवुड को कई सारी सुपरहिट फिल्में दी है, जिसके चलते कई सारे खिताब भी उनकी झोली में आए हैं। लेकिन हम आपको बता दें कि अमिताभ बच्चन को लेकर हाल ही में एक बहुत बड़ी बात सामने आई है! अमिताभ बच्चन की हाल ही में काफी ज्यादा तबियत खराब हो गई है। जिसके चलते अस्पताल में तत्कालीन रूप से उनको आराम करने की सलाह दी गई है।

अमिताभ बच्चन के पैरों की कट गई है नस

जैसा की आप लोगों को मालूम होगा कि वर्तमान में कौन बनेगा करोडपति की शूटिंग जोरों शोरों से चल रही है जिसके होस्ट अमिताभ बच्चन हैं वहीं इस साल भी कौन बनेगा करोड़पति चल रहा है और इस बीच खबर तो ऐसी सामने आ रही है कि जूतों में लगी हुई कील के चलते उनके पैरों की नस कट गई है जिसके चलते काफी ज्यादा ब्लड आने लग गया और तत्कालीन रूप से अमिताभ बच्चन को अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया।

Also Read – IMD Update : इन जिलों में लगातार गिरेगा तापमान, 24 घंटों में शुरू होगी कड़ाके की सर्दी

अस्पताल पहुंचे बिग बी

Amitabh Bachchan Health Update: Megastar Undergoes Laser Eye Surgery to  Remove Cataract, Will Not be Discharged Today

वहीं अमिताभ बच्चन ने रविवार को यह बताया है कि उनके दाएं पैर की एक नस कट जाने की वजह से हाल ही में उनको अस्पताल पहुंचना पड़ गया था और इस साल 80 साल के हो चुके अमिताभ बच्चन ने अपने आधिकारिक ब्लॉग पर यह जानकारी दी है उन्होंने कहा है कि रक्त स्त्राव को नियंत्रित करने के लिए उनके पैर में टांके लगाए गए हैं।

अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में लिखी ये बातेँ

PIX: Have you noticed Amitabh Bachchan's eyes before? - Rediff.com Movies

इस पूरे मामले के बारे में अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में लिखा है कि जूते में लगे धातु के टुकड़े ने मेरे पैर की नस काट दी हैं बस खून लगातार बहने लग गया तो समय पर स्टाफ और चिकित्सक की टीम ने मेरी सहायता की है समय पर चिकित्सा सहायता मिलने से मेरा उपचार हो गया है हालांकि कुछ टांके लगाए गए हैं! वहीं उन्होंने यह भी कहा है कि चिकित्सकों ने उन्हें दबाव नहीं डालने या नहीं चलने की सलाह दी! है! उन्होंने लिखा है कि डॉक्टरों ने खड़े ना होने हिलने डुलने घाव पर दबाव नहीं डालने के लिए कहा है।