Dewas News: देवास जिले के नेमावर थाने से रविवार दोपहर एक दुखद खबर सामने आएगी जहां पिछले 2 साल से पूरे क्षेत्र में अपनी सेवा दे रहे नेमावर थाना प्रभारी राजाराम वास्कले की पानी में डूबने से मौत हो गई मिली जानकारी के अनुसार थाने से तकरीबन 5 किलोमीटर दूर मौजूद एक नदी में शव मिलने की जानकारी मिली थी।
इसके बाद फौरन थाना प्रभारी टीम के साथ वहां पर पहुंचे और उन्होंने पानी में उतर कर शव निकालने की कोशिश की। लेकिन इस दौरान अचानक उनका संतुलन बिगड़ गया और वे गहरे पानी में चले गए। जिससे डूबने से उनकी मौत हो गई। हालांकि उन्हें फौरन अस्पताल हरदा ले जाया गया। लेकिन तब तक थाना प्रभारी दम तोड़ चुके थे। उनका इस तरह चले जाना काफी दुखद हैं।
थाना प्रभारी की मौत की खबर सामने आने के बाद अस्पताल में फौरन कृषि मंत्री कमल पटेल, खातेगांव विधायक आशीष शर्मा, नेमावर परिषद के अध्यक्ष गोपाल अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। कृषि मंत्री कमल पटेल ने उनके इस तरह चले जाने को दुखद घटना बताया है, मिली जानकारी के अनुसार नेमावर थाना प्रभारी राजाराम वास्कले को हाल ही में 2 साल पूरे हुए थे।
इसकी खुशी में थाने में जश्न भी मनाया गया था। लेकिन सोने के अन्य सदस्यों को भी क्या पता था कि इतनी जल्दी हुए उनका साथ छोड़ जाएंगे उनकी मौत की खबर से पूरे थाने में सन्नाटा पसरा हुआ है। सभी स्टाफ का रो रो कर बुरा हाल है किसी को भी यकीन नहीं हो रहा है कि 2 साल तक उनके साथ काम करने वाले राजाराम वास्कले इस तरह हमें छोड़कर चले जाएंगे।