Breaking News: इंदौर ने छठी बार जीता स्वच्छता पुरस्कार, फिर बना स्वच्छता का सिरमौर

mukti_gupta
Updated on:

इंदौर। स्वच्छ सर्वेक्षण अवार्ड में एक बार फिर इंदौर ने फिर से बाजी मारी ली है. बीतें पांच सालों से लगातार छठी बार देश के ‘सबसे स्वच्छ शहर’ का खिताब हासिल किया है. इंदौर सफाई के मामले में देश में नंबर वन शहर बना हुआ है.

इंदौर के लिए ही नहीं बल्कि पूरे मध्यप्रदेश के लिए बहुत ही हर्ष का पल था जब दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम से राष्ट्रपति मुर्मू ने इंदौर को लगातार छठी बार सबसे स्वच्छ शहर के ख़िताब से नवाजा. बता दें मध्य प्रदेश के भोपाल, उज्जैन सहित अन्य शहरों को मिलने वाला पुरस्कार आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय के मंत्री हरदीप सिंह पुरी देंगे. एक लाख से तीन लाख की आबादी वाले शहरों में इस वर्ष प्रदेश के उज्जैन व छिंदवाड़ा को और एक लाख से कम आबादी वाले प्रदेश के छह शहरों को पुरस्कार मिलेगा. केंटोनमेंट बोर्ड वर्ग में इस बार महू को भी पुरस्कार मिलेगा.

 

स्वच्छता में 61वें नंबर से अव्वल आने तक की इंदौर की कहानी किसी मिशन से कम नहीं है. इस साल छठवीं बार इंदौर फिर से सफाई के मामले में एक अलग कीर्तिमान स्थापित किया है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 1 अक्टूबर 2022 को नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय (एमओएचयूए) द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में आज़ादी@75 स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 के सबसे स्वच्छ राज्यों और शहरों को सम्‍मानित किया.

Also Read: Bhopal: शासन निर्देश की अवहेलना पर आईएफएस हरिशंकर मिश्र को किया गया निलंबित 

 

स्वच्छ सर्वेक्षण में इंदौर के ग्रामीण क्षेत्र ने भी बाजी मारी, 2 अक्टूबर को मिलेगा पुरस्कार

स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण में इंदौर ज़िले को वेस्ट जोन में तृतीय रेंक प्राप्त हुई है. जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी वंदना शर्मा ने बताया कि यह पुरस्कार 2 अक्टूबर को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित समारोह में प्राप्त होगा. यह पुरस्कार सांसद शंकर लालवानी और जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी वंदना शर्मा प्राप्त करेंगी. पुरस्कार प्राप्त करने के पश्चात वे शाम को 7 बजे वायुयान द्वारा इंदौर एयरपोर्ट आएंगे. यहां पर ग्रामीणों तथा स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा स्वागत किया जायेगा.

इंदौर के जोश, जुनून, सेवा और कर्तव्य परायणता की उपलब्धि – मंत्री ऊषा ठाकुर

पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री ऊषा ठाकुर ने देश में स्वच्छता के क्षेत्र में देश में पुन: छटवी बार अव्वल आने पर इंदौर वासियों को बधाई दी है।.उन्होंने कहा कि यह इंदौर के जोश, जुनून, सेवा और कर्तव्य परायणता की उपलब्धि है. इसके लिये उन्होंने विशेष तौर पर इंदौर की माता-बहनों, स्वच्छता कर्मियों, अधिकारी-कर्मचारियों, जनप्रतिनिधियों को उनके सेवा, समर्पण और कर्तव्य परायणता के लिए बधाई दी है.

मुख्यमंत्री शिवराज ने ट्वीट कर दी बधाई

इतिहास रचकर इंदौर ही नहीं समूचे प्रदेश को किया गौरवान्वित – मंत्री तुलसीराम सिलावट

जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने स्वच्छता में देश में अव्वल रहने पर इंदौर के समस्त नागरिकों, जनप्रतिनिधियों और स्वच्छता कर्मियों को हार्दिक बधाई दी है. उन्होंने कहा है कि स्वच्छता के क्षेत्र में इंदौर शहर ने लगातार छटवी बार इतिहास रचकर इंदौर ही नहीं समूचे मध्यप्रदेश को गौरवान्वित किया है.

स्वच्छता के प्रति जागरूकता की जीत – कलेक्टर मनीष सिंह

कलेक्टर मनीष सिंह ने इंदौर को लगातार छठवीं बार देश का सबसे स्वच्छ शहर घोषित होने पर शहर के नागरिकों को बधाई दी है. कलेक्टर ने कहा है कि यह नागरिकों की स्वच्छता जागरूकता के कारण यह संभव हो सका है. इंदौर ने फिर स्वच्छता का परचम लहराया है. यह गौरवशाली उपलब्धि है. मनीष सिंह ने इसके लिये सभी संबंधितों को उनके द्वारा दिये गये योगदान के लिये बधाई दी है. उन्होंने कहा कि इंदौर ने स्वच्छता के विभिन्न आयामों पर सर्वश्रेष्ठ योगदान दिया है. कचरे का सेग्रिगेशन, कचरे से खाद बनाना और वाटर प्लस इंदौर शहर की विशेषता है.

इंदौर नगर निगम मुख्यालय में मनाया जश्न

नागरिकों में दिखा जश्न और उत्सव का माहौल नागरिकों ने अवार्ड कार्यक्रम का सीधा प्रसारण बड़ी LED स्क्रीन पर देखा व एक दूसरों को मिठाई खिलाकर बधाई दी एवं सफाई मित्रों को माला पहनाकर सम्मान किया.

उल्लेखनीय है कि इंदौर 2016-17 में पहली बार स्वच्छता के क्षेत्र में देश में अव्वल बना था. उसके बाद लगातार वर्ष 2017-18, वर्ष 2018-19, वर्ष 2019-20 तथा वर्ष 2020-21 में पहला स्थाना प्राप्त होता रहा है. इस वर्ष छटवी बार यह पुरस्कार मिला है. इंदौर ने स्वच्छता का छक्का लगाया है.