Breaking News : शिवपुरी में भीषण सड़क हादसा, श्रद्धालुओं से भरा ट्रक पलटा, तीन लोगों की मौत, दर्जन भर लोग घायल

RitikRajput
Published on:

Breaking News, Shivpuri : मध्यप्रदेश के शिवपुरी में एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। जिसमे तीन लोगों की मौत हो गई। व करीब तीन दर्जन श्रद्धालु घायल हो गए। बता दे कि, प्रदेश के शिवपुरी जिले में तेज रफ्तार वाहन हादसे का शिकार हो गया। बताया जा रहा है कि, सत्संग में शामिल होकर बैतूल से ग्वालियर वापस जा रहे थे श्रद्धालु। इसी बीच श्रद्धालुओं से भरा मिनी ट्रक पलट गया। घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के परमजीत होटल के पास हाईवे के पास की बताई जा रही है।

आपको बता दे कि, मिनी ट्रक में पार्टीशन कर श्रद्धालुओं को बैठाया गया था, जिनमें महिला-पुरुष, बुजुर्ग सहित बच्चे भी शामिल थे। सभी घायलों का उपचार जिला अस्पताल सहित मेडिकल कॉलेज में किया जा रहा है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भेजा गया।