Breaking News : राजस्थान में गैंगस्टर कुलदीप जघीना की गोली मारकर हत्या, बदमाशों ने पुलिसकर्मियों की आंखों में झोंकी मिर्ची

ashish_ghamasan
Published on:

जयपुर। राजस्थान से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि कुख्यात गैंगस्टर कुलदीप जघीना की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। मिली जानकारी के मुताबिक हमलावरों ने गैंगस्टर कुलदीप जघीना पर हमला किया जब पुलिस की टीम उसे जयपुर से भरतपुर को लेकर जा रही थी। इसी दोराम बदमाशों ने पहले पुलिसकर्मियों की आंखों में मिर्ची झोंकी और फिर गोली मारकर फरार हो गए।

मृतक को करीब 20 से 25 गोलियां लगने की बात सामने आई है। गैंगस्टर कुलदीप जघीना को जयपुर जेल से भरतपुर कोर्ट में पेशी के लिए लाया जा रहा था। बदमाशों ने जयपुर-आगरा नेशनल हाइवे पर अमोली टोल प्लाजा के पास इस वारदात को अंजाम दिया है। इस वारदात के बाद से कोर्ट परिसर में हड़कंप मच गया।

घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश फरार हो गए। इस तरह पुलिस कस्टडी में कुलदीप जघीना की हत्या हो गई। जानकारी के लिए आपको बता दें कि, गैंगस्टर जघीना इस समय कुलदीप मर्डर मामले में जयपुर जेल में बंद था। पुलिस की टीम ने गैंगस्टर जघीना के शव को अस्पताल पहुंचाया। वहीं, घटना की सूचना पर भारी पुलिस बल मौके पर मौजूद है।