Breaking News: दिल्ली कोर्ट ने CBI मामले में K कविता की जमानत याचिका 6 मई तक की स्थगित

srashti
Updated on:

दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने गुरुवार को केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) मामले में बीआरएस नेता के कविता की नियमित जमानत याचिका पर आदेश की घोषणा 6 मई के लिए टाल दी। इससे पहले, राउज एवेन्यू कोर्ट ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और बीआरएस की न्यायिक हिरासत बढ़ा दी थी। उत्पाद शुल्क नीति मामले में नेता के कविता की न्यायिक हिरासत 7 मई तक बढ़ा दी गई है। अदालत ने केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) द्वारा जांच की जा रही दिल्ली उत्पाद शुल्क नीति मामले में के कविता की न्यायिक हिरासत भी बढ़ा दी है।

ईडी ने कथित शराब नीति घोटाले के मामले में 15 मार्च, 2024 को तेलंगाना विधान परिषद की एमएलसी के कविता को गिरफ्तार किया।