Chhattisgarh CM : हाल ही में पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव संपन्न हुए हैं, जिसका रिजल्ट 3 दिसंबर को घोषित किया गया, जिसमें भारतीय जनता पार्टी ने तीन राज्यों में भारी बहुमत के साथ अपनी सरकार बना ली है, लेकिन सरकार बनाने के बाद से ही सीएम के चेहरे को लेकर लगातार चर्चाएं चल रही थी।
इतना ही नहीं राजस्थान और मध्यप्रदेश में भारतीय जनता पार्टी अब तक सीएम नहीं बना पाई है, लेकिन आज छत्तीसगढ़ में सीएम के चेहरे का ऐलान कर दिया गया है। बता दें कि, विष्णुदेव साय को प्रदेश की जिम्मेदारी दी गई है, भारतीय जनता पार्टी ने बड़ा दांव खेलते हुए आदिवासी नेता को चेहरा बनाया है।
जानकारी के लिए बता दें कि, विष्णुदेव साय छत्तीसगढ़ के कुनकुरी विधानसभा से आते हैं। विष्णुदेव साय 2020 में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भी रहे हैं। इतना ही नहीं राज्य में आदिवासी समुदाय की आबादी काफी ज्यादा है, ऐसे में जिस तरह से बीजेपी ने उन्हें सीएम बनाया है। इसका आने वाले लोकसभा चुनाव में फायदा मिलेगा।