Omkareshwar Incident : ओंकारेश्वर नाव हादसे में अब तक 3 श्रद्धालु समेत 1 बच्चे की मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

Share on:

Accident in Omkareshwar : भगवान भोले शंकर की तीर्थनगरी ओंकारेश्वर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि ओंकारेश्वर नर्मदा नदी में नाव डूबने से एक बड़ा हादसा हो गया, जिसमें सवार 2 साल के मासूम समेत 3 शृद्धालुओं की डूबने से मौत की खबर सामने आई है। फिलहाल नाव में सवार बाकी लोगों की तलाश गोताखोरों द्वारा जारी है।

रिपोर्ट्स के अनुसार यह हादसा सोमवार दोपहर करीब सवा तीन बजे तेज हवा के साथ हुई बारिश के दौरान हुआ। बताया जा रहा है तेज बारिश के बीच नर्मदा नदी में लहर उठी और यह नाव उसका शिकार हो गई। हादसे का शिकार हुए लोगों में सभी गुजरात के श्रद्धालु शामिल है जिसमें एक बच्चा भी था।

हादसे के बाद वहां मौजूद लोगों और नाविकों की मदद से दो महिला और एक पुरुष को बचा लिया गया। वहीं एक पुरुष और बच्चा लापता हो गए। बाद में बच्चे का शव भी मिल चूका है। सूचना मिलते ही मांधाता पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों की मदद से लापता पुरुष की तलाश की जा रही है। गौरतलब हो कि ओंकारेश्वर में होने वाले इस तरह के हादसों को रोकने के लिए प्रशासन द्वारा अवैध संचालन पर प्रतिबंध और यात्रियों को लाइफ जैकेट पहनाने की अनिवार्यता के बावजूद इस और कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है, जिससे आये दिन इस तरह के हादसे सामने आ रहे हैं।