Bihar Board 12th Result 2024 Live: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने आज इंटर का रिजल्ट जारी कर दिया है. इस साल बोर्ड एग्जाम में करीब 87.21 फीसदी छात्र-छात्राएं पास हुए हैं. अगर आप फोन पर रिजल्ट देखना चाहते है तो एसएमएस एप पर जाएं. फिर छात्र BIHAR 12 <स्पेस> रोल नंबर डाल कर 56263 पर मैसेज भेज अपना रिजल्ट देख सकते है.
रिजल्ट जारी होने के बाद आप मार्कशीट डाउनलोड करने ने लिए इन लिंक पर जा सकते है, उसके लिए आपको biharboardonline.bihar.gov.in और results.biharboardonline.com जारी की गई है. बता दे कि बिहार बोर्ड की परीक्षा में लगभग कुल 13,04,352 छात्रों ने भाग लिया था. इनमें 6,26,431 लड़कियां और 6,77,921 लड़के शामिल थे. ये परीक्षाएं राज्य भर में फैले 1,523 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी.
रिजल्ट देखने के लिए परीक्षार्थियों को अपना रोल नंबर और रोल कोड दर्ज करना होगा. उसके बाद ही आप वेबसाइट पर रिजल्ट देख पाएंगे। इसके अलावा परीक्षा में शामिल हुए छात्र-छात्राएं SMS के जरिए भी अपना फाइनल स्कोरकार्ड देख सकते हैं. गौरतलब है कि बीतें साल राज्य के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर और बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) के अध्यक्ष आनंद किशोर ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट जारी करने की जानकारी दी थी.