राजस्थान में भी दो होंगे डिप्टी सीएम, दीया सिंह और प्रेमचंद बैरवां को मिली जिम्मेदारी

Share on:

Rajasthan CM : पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने तीन राज्यों में भारी बहुमत के साथ अपनी सरकार बनाई। लेकिन सरकार बनाने के साथ ही भारतीय जनता पार्टी के सामने सीएम के चेहरे को लेकर बड़ी चुनौती भी रही है। क्योंकि इस बार सीएम की कुर्सी के लिए कई चेहरे चर्चाओं का विषय बने हुए हैं।

हाल ही में छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में सीएम का ऐलान कर दिया गया है दोनों ही जगह जिस तरह से मुख्यमंत्री बनाए गए हैं, ऐसा माना जा रहा है कि राजस्थान में भी किसी नए चेहरे को कमान दी जा सकती है। आज सबकी नजर राजस्थान पर टिकी हुई है राजस्थान में मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान करने के लिए विधायक दल की बैठक शुरू हो चुकी है।

बता दें कि, बैठक में मुख्य पर्यवेक्षक राजनाथ सिंह, विनोद तावड़े और सरोज पांडे मौजूद है। विधायक दल की बैठक में निर्णय लेते हुए भजनलाल शर्मा को राजस्थान का मुख्यमंत्री बनाया गया है। राजस्थान में भी दो होंगे डिप्टी सीएम, दीया सिंह और प्रेमचंद बैरवां को मिली जिम्मेदारी। जबकि वासुदेव देवनानी विधानसभा के स्पीकर होंगे।