Breaking News : भरतपुर में वायु सेना का चार्टर्ड विमान क्रैश, देखें हादसे का वीडियो

भरतपुर। भरतपुर। राजस्थान के भरतपुर में बड़ा हादसा हो गया है। भरतपुर में भारतीय वायु सेना का एक चार्टर्ड विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। पिंगोरा रेलवे स्टेशन के पास दुर्घटना हुई। क्रैश होते ही प्लेन के परखच्चे उड़ गए हैं। उसमें आग लग गई। घटना की सूचना मिलते ही तुरंत स्थानीय पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंच गया।

बताया जा रहा है कि तकनीकी खराबी के चलते प्लेन दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। इस प्लेन ने यूपी के आगरा से उड़ान भरी थी और भरतपुर जिले के उच्छैन इलाके में ये हादसा हुआ है। फिलहाल, वायु सेना हादसे के कारणों का पता लगा रही है। सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई है। जिला कलेक्टर आलोक रंजन ने खुद मौके पर पहुंच गए हैं।

Also Read – Breaking News : MP के मुरैना में बड़ा हादसा, एयरफोर्स के सुखोई-30 और मिराज-2000 फाइटर जेट क्रैश

Breaking News : भरतपुर में वायु सेना का चार्टर्ड विमान क्रैश, देखें हादसे का वीडियो

ग्रामीणों ने बताया कि प्लेन क्रैश के मलबे में कहीं भी पायलट या अन्य घायल नजर नहीं आया। इस हादसे का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि प्लेन के जलते हुए मलबे को देखा जा सकता है। भरतपुर के जिला कलेक्टर आलोक रंजन ने पहले इसे चार्टर जेट की पुष्टि की थी।