Breaking: जम्मू-कश्मीर में भारतीय सेना का ALH ध्रुव हेलीकॉप्टर क्रैश, सवार थे 3 जवान

Share on:

किश्तवाड़। जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ से एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, भारतीय सेना का ALH ध्रुव हेलीकॉप्टर जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। बताया जा रहा है कि, यहां मारवाह इलाके में यह क्रैश हुआ है। इसमें दो से तीन लोग सवार थे। हादसे का पता चलते ही पुलिस और सेना की टीम घटनास्थल के लिए रवाना हो गई है। बचाव अभियान चलाया जा रहा है।

जानकारी के मुताबिक, जो हेलिकॉप्टर दुर्घनाग्रस्त हुआ है वो सेना का ALH ध्रुव हेलीकॉप्टर है। सेना के तीन अधिकारी हेलिकॉप्टर पर जा रहे थे, बताया जा रहा है कि यही हेलिकॉप्टर क्रैश हुआ है। सेना की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक, हादसे में हेलीकॉप्टर के पायलट सुरक्षित हैं हालांकि, उनको चोटें जरूर आई हैं।

Also Read – पहलवानों के साथ हुई झड़प के बाद ‘AAP’ ने बुलाई बड़ी बैठक, बजरंग पुनिया ने गृह मंत्री को लिखा पत्र

सेना के अधिकारी ने जानकारी दी कि पायलटों को चोटें आई हैं लेकिन वो सुरक्षित हैं। खराब मौसम के कारण इलाके में संचार सेवाएं काम नहीं कर रही हैं। सेना के अधिकारी ने कहा, ज्यादा जानकारी का अभी इंतजार किया जा रहा है। रेस्क्यू की टीमों को रवाना कर दिया गया है। हालांकि अभी तक उन अधिकारियों से कोई संपर्क नहीं हो पाया है।