Breaking: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का ग्वालियर दौरा हुआ रद्द, इंदौर से भोपाल पहुँच कर नए मंत्रियों के शपथ समारोह में होंगे शामिल

Shivani Rathore
Published on:

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का ग्वालियर जाने का कार्यक्रम रद्द कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार दोपहर में ग्वालियर जाने का कार्यक्रम कैंसिल हो गया है, अब मुख्यमंत्री इंदौर से भोपाल पहुंच कर शाम में होने वाले नए मंत्रियों के शपथ समारोह में शामिल होंगे। इसके साथ ही, राज्य में मंत्रिमंडल का विस्तार कल होने की संभावना है।

सूत्रों के मुताबिक, मुख्यमंत्री ने दो दिनों तक दिल्ली में रहकर बीजेपी के नेताओं से मुलाकात की थी और मंत्री मंडल के नामों का निर्धारण किया था। इसके बाद, मुख्यमंत्री अब शपथ ग्रहण के आयोजन की तैयारी में जुट गए हैं।

राज्यपाल से मुलाकात के बाद, मुख्यमंत्री भोपाल लौट आएंगे और सोमवार को शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियों में जुटेंगे। यह समारोह राजभवन में हो सकता है।

डॉ. मोहन यादव ने इस दौरान दिल्ली में बीजेपी के नेताओं से मुलाकात करते हुए अंतिम नाम सूची तैयार की है। इस नए मंत्रिमंडल के गठन का विस्तार व्यापक चर्चा का विषय बन रहा है। जानकारी के अनुसार सोमवार दोपहर साढ़े 3 बजे शपथ ग्रहण समारोह हो सकता है।