Breaking: नितीश सरकार का बड़ा ऐलान, 8 फरवरी से खुलेंगे सभी सेकेंडरी स्कूल

Share on:

बिहार सरकार ने हाल ही में स्कूल खोलने को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है। बताया जा रहा है कि छठी से आठवीं कक्षा के छात्रों के लिए स्‍कूल खोलने की सरकार ने हरी झंडी दे दी है। जिसके बाद सभी सेकेंडरी स्कूल 8 फरवरी से खोलने का फैसला लिया गया है। साथ ही शिक्षा विभाग ने गाइडलाइन जारी कर दी है।

इसको लेकर शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने कहा कि क्लास 6 से 8 तक के बच्चों की शर्तों के साथ पढ़ाई होगी। साथ ही बताया गया है कि पहले दिन सिर्फ 50 प्रतिशत बच्चों को ही स्‍कूल आने की अनुमति होगी। इसी के साथ शिक्षकों को स्कूल आना अनिवार्य होगा। जानकारी के अनुसार, इस दौरान जीविका की ओर से सभी बच्चों को दो-दो मास्क दिए जाएंगे।

शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार के अनुसार, इस दौरान स्कूल में डिजिटल थर्मामीटर, सैनिटाइजर और साबुन की व्यवस्था रहेगी। जबकि साफ सफाई और सैनिटाइजेशन के लिए टास्क टीम का गठन होगा। यही नहीं, स्कूल में बच्‍चे 6 फीट की दूरी पर बैठेंगे। वहीं, पीने के पानी का बेहतर प्रबंध करने का निर्देश भी दिया गया है।