ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोलसोनारो आए कोरोना की चपेट में

Share on:

नई दिल्ली- पूरा विश्व में कोरोना वायरस का संक्रमण बहुत तेज़ी से फैल रहा है वही ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोलसोनारो भी कोरोना पॉजिटिव पाये गए। दरअसल फेफड़ो का ‘एक्स-रे’ कराने के बाद उनका कोरोना का टेस्ट हुआ। हालांकि उन्होंने कोरोना के लक्षण के बारे में नहीं बताया था।

जेयर बोलसोनारो ने कहा था कि जांच की रिपोर्ट मंगलवार को आयेगी। इससे पहले बोलसोनारो अपने आप को स्वस्थ बताते रहे। ब्राजील की सुप्रीम कोर्ट ने मई में बोलसोनारो की तीन बार कोरोना वायरस की जांच करवाई थी जिसमे कोरोना की पुष्टि नहीं हुई थी।

ब्राजील में अब तक कोरोना से साढ़े दस लाख से ज्यादा मामले हो गए है साथ ही 65,000 लोगों की मौत हो चुकी है।