कोरोना संक्रमण मामले में दूसरे स्थान पर पंहुचा ब्राज़ील, दो लाख के पार हुआ मौत का आंकड़ा

Mohit
Published on:
दुनियाभर में कोरोना का संक्रमण एक बार फिर बढ़ता दिखाई दे रहा है. कोरोना मरीजों की संख्या के मामले में ब्राज़ील अब दूसरे स्थान पर आ गया है. जानकारी के अनुसार, अमेरिकी देश में शुक्रवार को 85,663 नए मामले आए, इसके साथ ही ब्राजील में कुल मरीजों की संख्या 1,13,63,389 हो गई। इस दौरान 2,216 लोगों की मौत हुई और ब्राजील में मौत का आंकड़ा 2,75,105 पर पहुंच गया है. वहीं अमेरिका अब भी 2.93 करोड़ मामलों के साथ पहले स्थान पर है.
वहीं दूसरी ओर देश की राजधानी दिल्ली में भी एक बार फिर कोरोना का कहर तेजी से बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है. मिली रिपोर्ट्स के मुताबिक 13 मार्च को दिल्ली में लगातार तीसरे दिन 400 से ज्यादा केस पॉजिटिव सामने आये हैं वहीँ सक्रिय मरीजों की संख्या 2207 हुई है.
आपको बता दे कि होम आइसोलेशन में 1204 मरीज हैं. सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 0.34 फीसदी हुई है। तो वहीं कोरोना संक्रमण दर 0.56 फीसदी हुई है. इसके साथ ही रिकवरी दर घटकर 97.95 फीसदी हो गई है. दिल्ली में 24 घण्टे में कोरोना से 3 मौत हो चुकी हैं. मौत का कुल आंकड़ा 10,939 तक पहुंच चुका है.